नमस्कार दोस्तों आज हम खून की कमी को दूर करने का असरदार सिरप यानी कि बैद्यनाथ लोहासव सिरप के बारे में बात करने वाले हैं | यह बैद्यनाथ का सबसे जाना माना खून की मात्रा बढ़ाने वाला टॉनिक माना गया है |
आजकल के तनाव पूर्वक जीवन में हमारे शरीर में हमें जो मिनिरल्स की जरूरत होती है, वह हमें नहीं मिल पाते हैं | मार्केट में आजकल ताजी सब्जियों या फलों का हमें नजारा भी नहीं दिखाई देता है, तो खाने की बात तो कुछ अलग ही है |
हमारे खान पान में आयरन की कमी मौजूद होने की वजह से अक्सर हमें हमारे खून पर इसका प्रभाव पड़ता है, खून में आयरन की कमी को दूर करने के लिए यह लोहासव सिरप एक जाना माना रामबाण आयुर्वेदिक दवाई है |
बैद्यनाथ लोहासव सिरप कैसे बनता है ?
इस लोहासव को बनाते समय इसमें 100% शुद्ध पदार्थों का इस्तेमाल किया गया है | इसको बनाते समय इसमें –
- शुद्ध लोहा भस्म (PURIFIED IRON POWDER)
- PHYLLANTHUS EMBLICA
जो आपकी सेहत को तंदुरुस्त बनाने के लिए काम करते हैं और इसमें मौजूद आयरन, त्रिफला, त्रिकाटू, विदंग, मोथा, चित्रक, धातकी, गुड आप को स्वस्थ बनाने के लिए सहायता करते हैं |
बैद्यनाथ लोहासव टॉनिक का सेवन करने के फायदे क्या है ?
जैसे कि आपको हमने पहले ही बताया, इस टॉनिक का सेवन करने से आपके शरीर में खून का फ्लो अच्छे से रहता है और आपको कभी भी खून की कमी नहीं आती है |
इसके अन्य फायदे :
- शरीर में खून की कमी महसूस होना इससे दूर होता है |
- अचानक से चक्कर आने की समस्या इससे दूर होती है |
- रक्त शुद्धिकरण के लिए यह सबसे बढ़िया इलाज है |
- बुखार के समय आप इस टॉनिक का सेवन कर सकते हो, इससे आपको कमजोरी महसूस नहीं होगी |
- जॉन्डिस के समस्या के समय आप इसे सेवन कर सकते हो, इससे यह कंट्रोल में होता है |
- लीवर के कार्यों को व्यवस्थित बनाने के लिए इस टॉनिक का इस्तेमाल करना लाभदायक है |
- दिल के रोगों के संबंधित किसी भी प्रकार की बीमारी इससे ठीक हो सकती है |
- लीवर में सूजन की समस्या इससे कम होती है |
- कफ और खांसी के लिए भी यह टॉनिक उपयोगी माना गया है |
- अस्थमा के रोगी इस दवाई का सेवन करने से अपने अस्थमा के प्रॉब्लम को कम कर सकते हैं |
- पेट के संबंधित विकारों को ठीक करने के लिए यह लाभदायक है |
तो दोस्तो यह थी इस बैद्यनाथ लोहासव सिरप के फायदे की जानकारी | अब हम देखते हैं, इस सिरप को लेने का सही विधि कैसा है ?
लोहासव टॉनिक लेने का सही तरीका :
किसी भी टॉनिक को उचित मात्रा में लेने से आपका कभी समस्या नहीं होती है, यदि आप किसी भी टॉनिक को अधिक मात्रा में लेते हैं तो इससे आपको चक्कर आना या सिर में दर्द होने से समस्या हो सकती है |
बैद्यनाथ का यह लोहासव सिरप आपको दिन में 2 बार सेवन करना है और आप इसे दो – दो चम्मच की मात्रा में सेवन कर सकते हैं |
दोस्तो यह थी वैद्यनाथ का लोहासव टॉनिक के बारे में जानकारी | अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख कर हम से पूछ सकते हैं |
जानिए –
बैद्यनाथ त्रिवंग भस्म की जानकारी
क्या लोहासव सिरप से खून की कमी को पूर्ण रूप से छुटकारा पाया जा सकता है ?
Kindey patients lohasub Ka kitni maatra me use Kar site hai