पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप की जानकारी Patanjali Drishti Eye Drop

नमस्कार दोस्तों आज हम पतंजलि के दृष्टि आई ड्रॉप के बारे में बात करने वाले हैं | यह पतंजलि आयुर्वेद का एक जाना माना आंखों की देखभाल करने वाला आई ड्राप है | इस पतंजलि आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से आप अपनी आंखों की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं | वैसे देखा जाए तो मार्केट पर अलग-अलग प्रकार के आई ड्रॉप मौजूद है लेकिन इसमें से पतंजलि आई ड्रॉप कुछ ज्यादा ही आयुर्वेदिक तरीके से बनाया गया है |

इसे बनाते समय पूरी तरह से हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया गया होने के कारण इससे आपको कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है | वैसे किसी भी प्रकार की चीजों का इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह लेनी आवश्यक होती है और इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल करते समय आप डॉक्टर की सलाह लेकर ही इसे इस्तेमाल करें |

 पतंजलि आई ड्रॉप कैसे बनता है ?

पतंजलि आई ड्रॉप
पतंजलि आई ड्रॉप

पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप को बनाते समय इसमें हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए जाने के कारण इसका असर थोड़ा आराम से होता है लेकिन फायदा जरूर होता है | इसे बनाते समय इसमें –

  • श्वेत प्याज कंद रस
  • अदरक कंद रस
  • निम्बू फल रस
  • शहद

जैसे आयुर्वेदिक गुणों का इस्तमाल किया गया है | इसलिए यह आपकी आंखों के लिए बहुत ही लाभदायक है |

पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने के फायदे क्या है ?

पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप का इस्तेमाल
पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप का इस्तेमाल

अक्सर आंखों में जलन होने के कारण या आंखों में लाली आने के कारण हम परेशान होने लगते हैं और ऐसी अवस्था में अगर हमें कहीं बाहर जाना है तो आपको बहुत परेशानी हो जाती है | इसका इस्तेमाल करने से आपको कई सारे फायदे मिल सकते हैं जैसे कि –

  1. हमको ग्लूकोमा के व्यक्ति को आंख में होने वाले दबाव को ठीक करने के लिए फायदेमंद है |
  2. कम उम्र में चश्मा लगने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह बहुत ही गुणकारी आई ड्राप है |
  3. दूर का दिखाई ना देने के कारण परेशान होने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह असरदार है|
  4. काला या सफ़ेद मोतीबिंदू की समस्याओं में पतंजलि आई ड्रॉप फायदेमंद है |
  5. आंखों में एलर्जी होने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह आपकी सहायता करता है |
  6. मोतिया बिंदु के इलाज के लिए इस दृष्टि आई ड्रॉप का इस्तेमाल किया जाता है |
  7. आंखों में खुजली होने पर इसे इस्तेमाल किया जाता है |
  8. आंखों में लाली आने पर इस आई ड्राप से आराम मिलता है |
  9. नेत्र रोगों से बचने के लिए यह असरदार दवाई है |
  10. हर कोई चीज दुबारा दिख रही है तो यह आपकी सहायता कर सकता है |

तो दोस्तों यह थे इस पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने के फायदे की जानकारी |

पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप का इस्तेमाल कैसे करते है ?

पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप
पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप

दोस्तों इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल आपको डॉक्टर की सलाह से ही करना है | आमतौर पर इस ड्राप का इस्तेमाल लोग कुछ इस प्रकार करते हैं –

  • दिन में सुबह शाम एक या दो बूंद आँखों में डालना चाहिए |
  • छोटे बच्चो को आँखों में डालने से पहले इस ड्राप को गुलाबजल के साथ मिलाकर इस्तमाल करना पड़ता है |

यह थी इस आँखों के ड्राप को इस्तमाल करने की जानकारी |

अगर आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी या जलन इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से हो रही है, तो आपको तुरंत इसका इस्तेमाल करना बंद कर देना है |

 

Leave a Comment