नमस्कार दोस्तों आज हम ऑर्गेनिक नीम साबुन के बारे में बात करने वाले हैं | दोस्तों मार्केट में अलग-अलग प्रकार के सोप मौजूद होते हैं, लेकिन इसमें से यह नीम का साबुन आपकी त्वचा के लिए क्या-क्या फायदे दिलाता है ? इसके बारे में आज हम जाने वाले हैं |
वैसे देखा जाए तो आजकल के इस पोलूशन वाले वातावरण में हम कहीं भी जाते हैं, तो हमारी त्वचा पर अलग-अलग प्रकार के धूल के कन या मिट्टी के कारण हमारी त्वचा रूखी पड़ने लगती है और त्वचा पर काला पन आने लगता है | ऐसी अवस्था में हमें त्वचा पर किस प्रकार का साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए ? इससे हम परेशान हो जाते हैं | लेकिन हम आपको बता दें कि, आपके लिए ऑर्गेनिक नीम साबुन बहुत ही गुणकारी है |
यह आपकी त्वचा के निखार के लिए और आपकी त्वचा को अच्छा बनाने के लिए काम करता है | नीम साबुन को बनाते समय में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है, इसके कारण आपकी त्वचा पर किसी प्रकार के रिएक्शन नहीं होते हैं | अब हम जानते हैं इस नीम का साबुन इस्तेमाल करने से हमें क्या फायदा मिलता है ?
नीम सोप का इस्तेमाल करने के फायदे :

यदि आप नहाते समय नीम का साबुन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी त्वचा के लिए आपको कई सारे फायदे मिल सकते हैं, जैसे कि :
- नीम का साबुन इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा का रूखापन दूर होता है |
- त्वचा को चमकाने के लिए बहुत ही गुणकारी साबुन है |
- त्वचा पर काले दाग धब्बे हुए हैं, तो यह डार्क स्पॉट्स को मिटाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है |
- चेहरे पर कील मुहांसों की समस्या इससे खत्म होती है |
- कई बार चेहरे पर बैक्टीरिया के कारण खुजली होने लगती है, यह खुजली को मिटाने के लिए नीम साबुन से नहाना कभी भी अच्छा होता है |
- चेहरे पर जमी हुई डेड सेल्स को हटाने के लिए यह फायदेमंद है, इसलिए आपके चेहरे पर जमी हुई काली मृत त्वचा इससे निकल जाती है |
दोस्तों अब हम जानते हैं, इस दिन नीम के साबुन का इस्तेमाल करने के नुकसान क्या होते हैं ?
ऑर्गेनिक नीम साबुन का इस्तेमाल करने के नुकसान :

वैसे देखा जाए तो दोस्तों इस साबुन का इस्तेमाल करने से आपको किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचती है, इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है | क्योंकि इस आप उनका बनाते समय इसे हर्बल तरीके से ही बनाया जाता है इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है |
अगर आप किसी साबुन का इस्तेमाल करने के बाद किसी प्रकार की त्वचा पर खुजली या रशेस दिखाई दे रहे हैं, तो आपको इस साबुन का इस्तेमाल करना बंद कर देना है |
मार्केट में अलग-अलग प्रकार के नीम के साबुन मौजूद है, जैसे कि पतंजलि नीम साबुन और मार्गों का निम साबुन आपकी त्वचा के लिए बहुत ही गुणकारी है | पतंजलि नीम साबुन से भी आपको उतने ही फायदे मिलने वाले हैं जितने आपको मार्गो नीम साबुन से मिलने वाले हैं |
तो दोस्तो यह थी नीम साबुन का इस्तेमाल करने के फायदे की जानकारी और नुकसान की जानकारी | अगर आपको कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख कर पूछ सकते हैं |