आज हम जानेमाने मोती साबुन के बारे मे बात करने वाले है | दोस्तो आपने अक्सर मोती साबुन के बारे मे कइ बार टीव्ही पर अलग अलग प्रकार की एडवर्टाइजमेंट में देखा होगा | लेकिन क्या आपको पता है इस साबुन का इस्तेमाल करने से आपको कितने फायदे हो सकते है ? नही ? हम आप के लिये खास मोती साबुन के बारे मे जानकारी देने वाले है | यह साबून कुछ पचास साल पहले से ही मार्केट मे चल रहा है |
इस साबून की खुशबू और उसके गुण आपकी त्वचा को निखारने के लिए बहुत ही गुणकारी है | मोती साबुन यह हिंदुस्तान युनिलिव्हर लिमिटेड ने बनाया है, इसकी वजह से यह साबुन मार्केट मे बहुत चला |
मोती साबुन को कैसे बनाते है ?

मोती साबुन को बनाते समय इसमे कई प्रकार के अलग अलग पदार्थो का इस्तेमाल किया गया है, जो आपकी त्वचा की सेहत के लिए बहुत लाभदायक है |
इसे बनाते समय इसमे :
- सोडीयम पालमेट
- सोडियम पाल्म कर्नलेट
- वाटर परफ्यूम
- टिटेनियम डाइऑक्साइड
- सोडियम क्लोराइड
इत्यादी प्रकार के पदार्थ पदार्थों का इस्तेमाल करके इसे बनाया गया है | अब हम जानते हैं इस साबुन का इस्तेमाल करने से हमें क्या फायदे मिलते हैं ?
मोती साबुन से नहाने के फायदे क्या है ?
ज्यादातर लोग दिवाली के दिनों में इस साबुन का इस्तेमाल करते हैं |
इस साबुन से नहाने के बाद आपको –
- त्वचा को गोरा करने के लिए मदद मिलती है |
- इस साबुन का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर झुर्रियां नहीं होती है |
- ऑयली त्वचा के लिए भी यह साबुन बहुत ही गुणकारी है |
- ठंड के दिनों में इस साबुन का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा ड्राई नहीं पड़ेगी |
- पिंपल्स वाले चेहरे पर इस साबुन से इस्तेमाल करके नहाने से आपके पिंपल घटाने में मदद मिलेगी |
- इस साबुन से नहाने के बाद आपके शरीर से बदबू या दुर्गंध आना बंद हो जाएगा और आपके शरीर से महक आने लगेगी |
दोस्तों वैसे तो इस साबुन का इस्तेमाल करने से बहुत फायदे मिलते हैं, इसलिए यह साबुन आपकी त्वचा के लिए बहुत ही सुरक्षित है | यह थी इस साबुन का इस्तेमाल करने के फायदे की जानकारी |