नमस्कार दोस्तों आज हम झंडू बाम के फायदे के बारे में बात करने वाले हैं | आपने कई बार सुना होगा हर किसी चीज का या किसी दर्द का इलाज झंडू बाम माना गया है, लेकिन क्या आपको पता है झंडू बाम कैसे बनता है ? और इस झंडू बाम का इस्तेमाल करने से आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं ?
नहीं ? तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है |
दोस्तों झंडू बाम एक ऐसा बाम है जिसे यदि आप अपने शरीर पर किसी जगह दर्द होने की जगह पर लगाते हो तो आपको कुछ ही समय में आराम मिलने लगता है और इसके लिए आपको डॉक्टर के पास जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है |
झंडू बाम यह एक झंडू फार्मास्यूटिकल्स कंपनी ने संशोधित करके बनाया है | यह जेली के स्वरूप में आता है और इसकी कीमत कुछ ज्यादा भी नहीं है और यह आपको आसानी से मार्केट में कहीं भी मिल जाता है | अभी यह अलग अलग तरीको में भी मार्किट में मिल रहा है जैसे की ज्यादा दर्द के लिए झंडू बाम अल्ट्रा पावर और छोटे बच्चो के लिए झंडू जूनियर बाम |
जानिए –
झंडू बाम कैसे बनता है ?
झंडू बाम के इस्तेमाल के बारे में तो सुना हुआ लेकिन क्या आपको पता है झंडू बाम बनाने के लिए क्या करना पड़ता है ?
झंडू बाम बनाते समय मेंथॉल और gaultheria oil, and Eucalyptus globulus का इस्तेमाल किया जाता है और इन पदार्थों का सही मिश्रण बनाकर झंडू बाम को एक जेली के स्वरूप में बनाया जाता है |
शुरुआती समय में Gaultheria fragrantissima नामक वनस्पति के पत्तों को डिस्टलेशन प्रोसेस में द्रव स्वरुप में लाया जाता है | डिस्टलेशन की क्रिया में पत्तों को अच्छे से उबालकर उस से जो भाप बनती हैं, उस भाप को पानी के स्वरूप में बदल कर जो द्रव निकलता है और उसे इस्तेमाल किया जाता है |
इस द्रव में मैथिल सालीसाइलेंट नामक केमिकल पदार्थ होता है और जब यह केमिकल बाम के साथ त्वचा के ऊपर लगता है, तो यह आपके त्वचा पर होने वाले जलन और दर्द कारक घटको को बनने से रोकता है और इसी तरह झंडू बाम काम करता है |
झंडू बाम लगाने के बाद दर्द क्यों कम होता है ?
जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया झंडू बाम में गौलतेरिया ऑयल होने की वजह से वह आपके शरीर में बनने वाले प्रोस्टाग्लैंडइन (prostaglandins) और thromboxane को बनने से रोकता है और इसी वजह से आपके शरीर का दर्द कम होने लगता है | इस महत्वपूर्ण गुण के कारण यह आपके शरीर में होने वाले घुटनों के दर्द सर दर्द जैसी समस्याओं को रोकता है |
शरीर पर झंडू बाम लगाने की वजह से उसमें मौजूद मेंथॉल आप को ठंडक दिलाता है जिससे कि आपकी त्वचा के उस हिस्से पर कुछ हो रहा है ऐसा को लगने लगता है |
झंडू बाम का इस्तेमाल करने के फायदे :
जैसे कि हमने आपको झंडू बाम के बारे में जानकारी दी उससे आपने जान ही लिया होगा कि, आपको इसका इस्तेमाल करने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं |
लेकिन फिर भी हम आपको बता दें कि, झंडू बाम के फायदे क्या होते है जानिए –
- झंडू बाम की महक से नाक मैं बन रही सर्दी कम होने लगती है |
- घुटनों के दर्द के लिए यह रामबाण उपाय है |
- छाती पर इसे लगाने से आपका छाती का कफ कम होने लगता है |
- सिर में होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए असरदार उपाय है |
- कान के पिछले वाले हिस्से में लगाने से आपको सर्दी जुखाम से जल्द राहत मिलती है |
झंडू बाम का इस्तेमाल करने से क्या नुकसान हो सकते हैं ?
आज तक झंडू बाम का इस्तेमाल करने से कोई नुकसान नहीं पाया गया है, लेकिन किसी भी चीज या किसी भी वस्तु का अधिक सेवन या इस्तेमाल करने से आपको कभी ना कभी हानि हो ही सकती हैं | इसलिए झंडू बाम का इस्तेमाल उचित जगह पर उचित समय में उचित मात्रा में करना बहुत आवश्यक है |
नियमित तरीके से दर्द हो रहा है तो आपको झंडू बाम का इस्तेमाल नहीं करना है, आपको इस विषय में अपने डॉक्टर के साथ सलाह लेनी बहुत जरूरी है | और हां झंडू बाम के इस्तेमाल से फैक्चर जैसी समस्याओं से छुटकारा नहीं मिलता है |
दोस्तों यह थी झंडू बाम के बारे में जानकारी , अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार के सवाल हे तो आप हमें निचे कमेंट में लिखकर पूछ सकते हो |
Zandu balm ki bhap le sakte hai kaya