बैद्यनाथ कुमारी आसव सिरप के फायदे / नुकसान Baidyanath Kumari Asav

नमस्कार दोस्तों आज हम बैद्यनाथ के असरदार प्रोडक्ट बैद्यनाथ कुमारी आसव सिरप के बारे में बात करने वाले हैं |

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हमें सभी समय पर खाने का मौका नहीं मिलता है और इसी वजह से हमें पेट के बारे में कई सारी समस्याएं होने लगती है | यदि आपका पेट स्वस्थ है, तो आप स्वस्थ रह सकते हैं लेकिन अगर आपके पेट में गड़बड़ी है तो कुछ भी कर ले आप कभी तंदुरुस्त  नहीं रह सकते हैं | 

पेट के रोगों को दूर करने के लिए वैजनाथ ने यह प्रोडक्ट बनाया है | इसे बनाते समय 46 प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है | 

बैद्यनाथ कुमारी आसव टॉनिक में क्या है ?

बैद्यनाथ कुमारी आसव टॉनिक
बैद्यनाथ कुमारी आसव टॉनिक

जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया इसे बनाते समय इसमें 46 तरीके के आयुर्वेदिक गुण मिलाए गए हैं | 

जैसे कि :

अन्य .ऐसे कई प्रकार के पेट को स्वस्थ रखने वाले आयुर्वेदिक गुण इसमें मिलाए गए हैं | यह पूरी तरह से नेचुरल तरीके से बनाया गया है, इसकी वजह से आपको इसका फायदा होने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन यह काम जरुर करता है | 

बैद्यनाथ कुमारी आसव सिरप पीने के फायदे :

बैद्यनाथ कुमारी आसव सिरप
बैद्यनाथ कुमारी आसव सिरप

 बैद्यनाथ का सिरप पीने से पेट के संबंधित किसी भी प्रकार के रोगों से जल्द ही राहत मिलती है और आपको अन्य प्रकार के फायदे मिलते हैं जैसे कि :

  1. खून शुद्ध करने के लिए यह बहुत ही गुणकारी है |
  2. वजन को बढ़ाने के लिए यह आपको सहायता करेगा |
  3. खाना खाने के बाद पेट में गैस होने की समस्या होने से आपको निजात दिलाएगा |
  4. पेट में गड़बड़ी होने की समस्या आपको इसका सेवन करने के बाद नहीं होगी |
  5. सुबह पेट साफ करने के लिए और  शौच अच्छे से होने के लिए यह आपको मदद करेगा |
  6. चेहरे पर पिंपल्स हो ना अक्सर पेट खराब होने की वजह से होता है, इसीलिए इसका सेवन करने से आपको इस समस्या से भी राहत मिलेगी |
  7. एसिडिटी होने की समस्या इससे सेवन करने से दूर होगी |
  8. पेट में जलन या छाती में जलन होने की समस्या से राहत, आपको इस टॉनिक का सेवन करने से होगी |
  9. मधुमेह रोगी भी इसका सेवन कर सकते हैं, यह आपके डायबिटीज को कंट्रोल में लाने के लिए आपको सहायता करेगा |
  10. चाहे किसी भी प्रकार की जैसे कि पुरानी खासी हो, या कुछ भी हो इसका सेवन करने से ठीक हो जाती है|
  11. अक्सर हस्तमैथुन के बाद पुरुषों को कमजोरी होने लगती है, इसी थकान को दूर करने के लिए आप इस टॉनिक का सेवन कर सकते हो |
  12. कोलेस्ट्रॉल को नियमित तरीके से कंट्रोल में रखने के लिए यह आपको सहायता करेगा |

तो दोस्तो यह थी बैद्यनाथ टॉनिक के बारे में जानकारी |

बैद्यनाथ कुमारी आसव सिरप को लेने के नुकसान क्या हो सकते हैं ?

किसी भी दवाई को अधिक मात्रा में लेने से आपको कोई ना कोई नुकसान होते रहते हैं | यदि आप  इस दवाई का अधिक सेवन करेंगे, तो आपको सिर दर्द की समस्या हो सकती है और मितली आना उसकी वजह से हो सकता है| दोस्ती यह थी बैद्यनाथ सिरप के बारे में जानकारी | 

बैद्यनाथ सिरप मार्केट में कहां मिलता है ?

बैद्यनाथ सिरप
बैद्यनाथ सिरप

मार्केट में बैद्यनाथ सिरप आपको किसी भी प्रकार के मेडिकल स्टोर में मिल जाएगा और  इस सिरप की कीमत कुछ ₹100 के आसपास मिल जाएगी | आप इस सिरप का अच्छे से सेवन करेंगे, तो आपको इससे राहत जरूर मिलेगी | 

जानिए –

बैद्यनाथ खदिरारिष्ट सिरप के फायदे 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *