एंटी फंगल एंटी बैक्टीरियल पाउडर का इस्तेमाल Antifungal Powder

नमस्कार दोस्तों आज हम एंटी फंगल एंटी बैक्टीरियल पाउडर के बारे में बात करने वाले हैं | दोस्तों आजकल के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम अपनी सेहत की तरफ ध्यान नहीं देते हैं और हमेशा छोटी छोटी चीजों पर हम नजरअंदाज कर देते हैं, इसीलिए हमें इन छोटी-छोटी बातों से कुछ ना कुछ इन्फेक्शन या प्रॉब्लम होने लगते हैं |

कई बार अच्छा आहार न लेने के कारण हमारी त्वचा पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है और हमारी त्वचा पर खरोच आने लगती है और रैशेस होने लगते हैं | ऐसी समस्याओं के दौरान हमें अलग-अलग प्रकार की टेबलेट या मेडिसिन लेनी पड़ती है, लेकिन क्या आपको पता है कि आप एंटी फंगल पाउडर का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा की इस परेशानी को मिटा सकते हो ? 

एंटी फंगल एंटी बैक्टीरियल पाउडर का इस्तेमाल करने के फायदे :

"<yoastmark

दोस्तों यह एक ऐसा पाउडर है जो आपके शरीर पर आपकी त्वचा पर होने वाले जख्मों को ठीक करता है | घुटनों में या जांघो में दोनो पैरो के घिसने के कारण त्वचा पर नर्माहट हो जाती है और इसी नर्माहट के कारण हमें चलते समय बहुत परेशानी होती है | जांघों में इचिंग की वजह से चलते समय बहुत परेशानी होती है और ऐसे समय में हमें उस पर एंटी फंगल एंटी बैक्टीरियल पाउडर का इस्तेमाल करना है | 

दोनों पैरों के बीच होने वाली जख्म पर एंटीबैक्टीरियल पाउडर को आपको नियमित लगाना है, इससे आपको राहत मिलती है | रनिंग करते समय दोनों पैरों के बीच इस पाउडर को लगाकर आप दौड़ सकते हो, इससे आपको दौड़ते समय परेशानी नहीं होगी |

 त्वचा पर एंटीबैक्टीरियल पाउडर का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा के घाव जल्दी ठीक होने लगती है और इससे कोई बैक्टेरिया फैलने का खतरा नहीं होता है | 

आप के प्राइवेट पार्ट के आजू बाजू वाली त्वचा पर गीला होने के कारण होने वाली त्वचा के रोगों से बचाने के लिए एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल करके उसे बचा सकते हो |

 एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल करने का तरीका क्या है ?

एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल
एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल

पाउडर को आपको अपने होने वाले जख्म के हिस्से पर लगा सकते हो, या फिर आप इसे अपने हाथों पर लेकर अपनी त्वचा के जहां जख्म हुई है उस के ऊपर हलके हाथों से लगाना है | 

आप दिन में तीन से चार बार इस एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हो क्यूंकि इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा | 

दोस्त यहां थी एंटी फंगल एंटी बैक्टीरियल पाउडर के बारे में जानकारी, अगर आपको कोई सवाल है ? तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख कर पूछ सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *