नमस्कार दोस्तों आज हम डाबर गुलाबरी गुलाब जल के बारे में बात करने वाले हैं | डाबर यह आयुर्वेदिक और सौंदर्य वर्धक दवाइयों का निर्माण करने वाला एक सुप्रसिद्ध ब्रांड माना गया है | डाबर के इस गुलाब जल के बारे में अगर आपको कुछ ज्यादा पता नहीं होगा, तो यह लेख खास करके आपके लिए है|
डाबर के इस गुलाब जल में चेहरे को गोरा करने की क्षमता और त्वचा को ताजा रखने की ताकत है |आप डाबर गुलाब जल को किसी भी प्रकार के फेस पैक को बनाते समय आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |
डाबर गुलाब जल बनाने के लिए क्या इस्तेमाल किया गया है ?
इस गुलाब जल को बनाते समय इसमें :
- पानी
- गुलाब की सुगंध
- ब्रोनोपल
- प्रोपल पैराबेन
- मैथिल पैराबेन
- गुलाब का शुद्ध तेल
अन्य प्रकार के सामग्री को मिलाकर इस डाबर गुलाबरी गुलाब जल को बनाया गया है |
डाबर गुलाबरी गुलाब जल को लगाकर क्या फायदे मिलते हैं ?
दोस्तो डाबर गुलाबरी जल आपके चेहरे की त्वचा को निखारने के लिए बहुत ही गुणकारी है |
इसके अन्य फायदे:
- त्वचा को पूरी तरह से साफ करता है |
- त्वचा को गोरा करने के लिए मदद करता है |
- चेहरे के पिंपल्स को हटाने के लिए असरदार माना गया है |
- चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक या किसी प्रकार का फेस पैक लगाते समय, इसका इस्तेमाल कर सकते हो |
- चेहरे का कालापन दूर करने के लिए असरदार |
- आंखों में गया हुआ कचरा, आंखों की जलन दूर करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो |
- गर्मी के दिनों में चेहरे पर ठंडक पाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हो |
- प्रदूषण से बचाने के लिए उसे बाहर से आने के बाद चेहरे पर रुई का इस्तेमाल करके चेहरा साफ करने से चेहरा ताजा रहता है |
- एंटी एजिंग एजंट की तरह इसका इस्तेमाल किया जाता है |
- चेहरा साफ करने के बाद आपको दिनभर फ्रेश महसूस होगा |
- अगर आपके चेहरे पर झुरिया होती होंगी, तो आप इस डाबर गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हो |
- किसी प्रकार की घाव हुई है, उस जगह पर आप इसे कुछ समय बाद डालकर ठंडक महसूस कर सकते हो |
- रात को सोते समय दो-तीन चम्मच डाबर गुलाब जल लेकर अपने बालों के अंदर मालिश करके इसे लगाना है, इससे आपको मुलायम बाल मिलेंगे |
डाबर गुलाबरी गुलाब जल कहां मिलता है ?
दोस्तों मार्केट में अलग-अलग जगह पर इस डाबर गुलाब की गुलाब जल की कीमत है, लेकिन आप आमतौर पर इसे 250 मिलीलीटर की मात्रा में ₹65 में खरीद सकते हो | यह आपको आमतौर पर किसी भी प्रकार के दुकान पर या मेडिकल पर आप इसे खरीद सकते हो |
डाबर गुलाबरी गुलाब जल के नुकसान क्या है ?
अभी तक डाबर के गुलाब जल का कोई भी किसी प्रकार का नुकसान किसी को होते हुए नहीं दिखाई दिया है | लेकिन किसी भी चीज का इस्तेमाल आप उचित मात्रा में करेंगे, तो इससे आपको कभी नुकसान नहीं होगा |
अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख कर पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने का बिल्कुल प्रयास करेंगे |
जानिए –